Winter makeup trends 2021 to look hot follow these beauty tips pra


Winter Makeup Trends 2021 : इस विंटर (Winter) अगर आप हॉट (Hot) दिखना चाहती हैं तो सीजन के हॉटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स (Makeup Trends) को फॉलो कर सकती हैं. मेकअप एक्‍सपर्ट बता रहे हैं कि इस साल न्‍यू मेकअप ट्रेंड (New Makeup Trend 2021) में कई तरह के मेकअप ट्रिक्‍स को फॉलो किया जा रहा है जो लिप कलर्स से लेकर आई मेकअप तक पर लागू होता है. इन ब्‍यूटी टिप्‍स को अपनाकर आप खूबसूरत तो दिखेंगी ही, आप ट्रेंडी भी नजर आएंगी. आमतौर पर विंटर आते ही स्किन ड्राई और डल हो जाती है और लिप्‍स भी रूखी सूखी सी लगने लगते हैं. ऐसे में इन्‍हें खास केयर की जरूरत पड़ती है और मेकअप के दौरान भी कई चीजों को ध्‍यान में रखना पड़ता है. तो आइए आज हम आपको यहां बताते हैं कि इस साल विंटर सीजन में आप किस तरह के मेकअप ट्रेंड्स को फॉलो कर सकती हैं.

विंटर मेकअप ट्रेंड्स 2021

1.बोल्ड लिप कलर्स

इस विंटर बोल्ड और डीप लिप कलर्स काफी ट्रेंड में है. ऐसे में आप डीप कलर्स वाले लिप कलर्स जैसे बरगंडी, ब्राउन, चेरी रेड जैसे लिप कलर्स ट्रेंड में जरूर ट्राई करें. ये कलर्स आप अपने स्किन टोन के हिसाब से कैरी कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें : Winter Skin Care Tips: सर्दियों में रूखी और काली पड़ने लगती है त्वचा? इस तरह करें देखभाल

2.लॉन्ग लैशेज़

कोरोना सेफ्टी की वजह से महिलाएं मास्क हर वक्‍त इस्‍तेमाल कर रही हैं. ऐसे में आई मेकअप ही सबसे अधिक ट्रेंड में है. ऐसे में आप इस सीजन ज्यादा वॉल्यूम देने वाले मस्कारा का जरूर इस्‍तेमाल करें.

3.ग्लॉसी मेकअप का प्रयोग

इस विंटर मैट बेस की जगह ग्लॉसी बेस मेकअप ट्रेंड में हैं. आप नेचुरल ग्लॉसी लुक पाने के लिए अल्ट्रा लाइट मॉइश्चराइजर के साथ हाईलाइटर हिंट वाले मेकअप बेस का प्रयोग कर सकती हैं. आप चाहें तो थ्री डी मेकअप का इस्‍तेमाल कर सकती हैं जिसमें नेचुरल ग्लो भी नजर आता है.

इसे भी पढ़ें : सोने से पहले मेकअप हटाना है बहुत जरूरी, वरना चेहरे पर आ सकता है जल्‍दी बुढ़ापा

4.ग्राफिक कलर्ड लाइनर

इस साल आई मेकअप एक बार फिर से फोकस में रहेगा. ऐसे में ग्राफिक कलर्ड लाइनर इस बार पूरी तरह से ट्रेंड में रहेंगे. फ्लोटिंग आईलाइनर से लेकर बोल्ड नेगेटिव स्पेस डिजाइन तक को आप आई मेकअप में ऐड कर सकती हैं.

5.ब्लश

इस विंटर सीजन भी रोजी और हेवी ब्लश ट्रेंड में है. फैशन विशेषज्ञ बता रहे हैं कि इस सीज़न ब्लश हावी रहने वाला है. ऐसे में आप ब्लश लगाएं और अपने चीकबोन्स को हाईलाइट करें.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV # हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Related Articles

Latest Articles

Top News