Police Arrested Molestation Accused And 25000 Prize Crook In Encounter In Jaunpur – जौनपुर: बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, एसओजी प्रभारी भी बाल-बाल बचे


#, जौनपुर
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Sun, 20 Jun 2021 10:59 AM IST

सार

मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोपी रविवार की तड़के सुबह पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने उस पर 25000 का इनाम घोषित किया था। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुठभेड़ में घायल बदमाश।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

जौनपुर जिले के महाराजगंज थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने रविवार तड़के सुबह करीब तीन बजे भटपुरा नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाश की ओर से चलाई गई गोली एसओजी प्रभारी के जैकेट को छूते हुए निकल गई। वह बाल-बाल बच गए। गिरफ्तार बदमाश अच्छेलाल दफाली मुंगराबादशाहपुर के तरहटी गांव का निवासी है। वह अभी मंगलवार की रात तरहटी गांव में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोपी है।

एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि महाराजगंज थाना प्रभारी संतोष राय और एसओजी प्रभारी आदेश त्यागी रात में गस्त पर थे। भोर में करीब तीन बजे भटपुरा के पास पुलिस के वाहन की लाइट देख एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश की। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

उसकी गोली स्वाट प्रभारी आदेश त्यागी के जैकेट में लगी। जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो गोली बदमाश के पैर में लगी। वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम अच्छेलाल दफाली बताया।

यह वही बदमाश है, जिसने बीते मंगलवार की रात एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके खिलाफ थाना मुंगराबादशापुर में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। बदमाश की गिरफ्तारी के बाद घटना स्थल पर सीओ बदलापुर, एसडीएम सहित एसओ मुंगराबादशापुर एवं आसपास के थानों की पुलिस पहुंच गई।

विस्तार

जौनपुर जिले के महाराजगंज थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने रविवार तड़के सुबह करीब तीन बजे भटपुरा नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाश की ओर से चलाई गई गोली एसओजी प्रभारी के जैकेट को छूते हुए निकल गई। वह बाल-बाल बच गए। गिरफ्तार बदमाश अच्छेलाल दफाली मुंगराबादशाहपुर के तरहटी गांव का निवासी है। वह अभी मंगलवार की रात तरहटी गांव में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोपी है।

एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि महाराजगंज थाना प्रभारी संतोष राय और एसओजी प्रभारी आदेश त्यागी रात में गस्त पर थे। भोर में करीब तीन बजे भटपुरा के पास पुलिस के वाहन की लाइट देख एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश की। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।



Credit : www.amarujala.com

Related Articles

Latest Articles

Top News