honey singh and nusrat bharuccha song saiyaan ji song crossed 400 m views set record | हनी सिंह और नुसरत भरूचा के गाने को मिली जबरदस्त सफलता, सॉन्ग को मिले 400 M व्यूज

नई दिल्ली: लंबे समय बाद रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) के किसी गाने ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. हनी सिंह का ट्रैक सइयां जी को यूट्यूब पर 40 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में हनी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nusrat Bharuccha) नजर आई थीं. नुसरत ने गाने में अपने मूव्स से हर किसी को दीवाना बना दिया.

गाने को मिली जबरदस्त सफलता के बाद एक्ट्रेस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नुसरत ने कहा कि हनी सिंह और मैंने पहले भी कई गानों पर काम किया है और सारे हिट रहें लेकिन इस तरह से मेरा उनके साथ पहला अलबम सॉन्ग था. सइयां जी को 40 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिलना मेरे लिए काफी बड़ी बात है और यह एक खास पल है.

बता दें कि यह गाना जनवरी, 2021 में रिलीज किया गया था. गाने रिलीज के साथ ही धूम मचाने लगा और अब तक इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले भी हनी नुसरत की फिल्म के लिए छोटे छोटे पेग, दिल चोरी, केयर नहीं करदा जैसे गानों गा चुके हैं.

वर्कफ्रंट
नुसरत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म छलांग थी जिसमें वह राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं. वहीं अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उसमें ‘छोरी’, ‘हुड़दंग’, ‘जनहित में जारी’ ‘रामसेतु’ और ‘गूगली’ शामिल है.

फिल्म रामसेतु में नुसरत अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नींडीज के साथ दिखेंगी. वहीं गूगली में ड्रीम गर्ल एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ एक बार फिर नुसरत की जोड़ी नजर आएगी.

Source link

Related Articles

Latest Articles

Top News