Hindi -UPPRPB UP Police ASI Recruitment 2021 released @uppbpb.gov.in ,Apply Online for1329 Clerk, PSI Confidential and ASI Accounts Posts



UPPRPB द्वारा UP Police SI Recruitment 2021 के लिएऑनलाइन आवेदन शुरू है.

UP Police Recruitment 2021: अगर आपका सपना उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनने का है तो आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड यह अवसर दे रहा है. ग्रेजुएट पास की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंसियल), असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं.  पात्र और इच्छुक उम्मीदवार यूपी भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट – uppbpb.gov.in पर आवेदन शुरू हैं. यूपी पुलिस एएसआई पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 है.उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने इस आर्टिकल में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. इसके साथ ही विभाग द्वारा जारी किये गये ऑफिशियल नोटिस को भी उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन भरने से पहले वे नोटिफिकेशन में दिए हुए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, ताकि आवेदन भरने में कोई गलती ना होने पाए.

UP Police ASI Recruitment 2021- महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 01 जून 2021
ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि-15 जुलाई 2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 15 जुलाई 2021

UP Police ASI Recruitment 2021-रिक्ति विवरण:

कुल पद – 1329

पुलिस उप-निरीक्षक (कॉन्फिडेंसियल) – 295 पद

यूआर – 121

ईडब्ल्यूएस – 29

ओबीसी – 79

एससी – 61

एसटी – 5

असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) – 624 पद

यूआर – 251

ईडब्ल्यूएस – 62

ओबीसी – 168

एससी – 131

एसटी – 12

असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एकाउंट्स) – 358 पद

यूआर – 145

ईडब्ल्यूएस – 35

ओबीसी – 96

एससी – 7

UP Police ASI Recruitment 2021- वेतन:

असिस्टेंटसब-इंस्पेक्टरऑफ पुलिस (क्लर्क) – बैंड 5200-20200 और ग्रेड पे रु। 2800 है

2.पुलिस सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंसियल) – बैंड 9300-34800 और ग्रेड पे रु। 4200 रु

यूपी पुलिस एएसआई पदों के लिए पात्रता मानदंड:

शैक्षिक योग्यता

असिस्टेंटसब-इंस्पेक्टरऑफ पुलिस (क्लर्क) – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री. हिंदी टाइपिंग की गति 25 WPM और अंग्रेजी टाइपिंग 30 WPM और O स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण किया होना आवश्यक है.
पुलिससब-इंस्पेक्टर(एकाउंट्स) – एकाउंट्स या कॉमर्स में ग्रेजुएट. 15 wpm और ओ लेवल की हिंदी टाइपिंग स्पीड हो.

3.पुलिस सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंसियल) – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री. हिंदी टाइपिंग की गति 25 WPM और अंग्रेजी टाइपिंग 30 WPM. स्टेनोग्राफर हिंदी में 8- wpm टाइप करने में सक्षम होना चाहिए ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण किया हो.

उत्तर प्रदेश पुलिस एएसआई आयु सीमा:

21 से 28 वर्ष

UP Police ASI Recruitment 2021-शारीरिक योग्यता:

केटेगरी

जेंडर

हाइट

चेस्ट

रनिंग

GEN/OBC/SC

पुरुष

163 CMS

79-84

4.8 KM की दौड़ 28 मिनट

ST

पुरुष

156 CMS

77-82

4.8 KM की दौड़ 28 मिनट में

GEN/OBC/SC

महिला

150 CMS

NA

2.4 KM की दौड़ 16 मिनट में

ST

महिला

145 CMS

NA

2.4 KM की दौड़ 16 मिनट में

UP Police ASI Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और पीएसटी, कंप्यूटर टाइपिंग और स्टेनोग्राफी टेस्ट, अंतिम मेरिट सूची, मेडिकल टेस्ट और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

यूपी पुलिस एएसआई परीक्षा पैटर्न:

विषय

मार्क्स

जनरल हिंदी/ कंप्यूटर नॉलेज

100

GK/करेंट अफेयर्स

100

न्यूमेरिकल/मेंटल एबिलिटी

100

मेंटल एप्टीत्यूड टेस्ट /लॉजिकल एग्जाम

100

UP Police ASI Online Application Link

UP Police ASI Corrigendum 2

UP Police ASI Corrigendum

UP Police ASI Notification

UP Police ASI Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर 01 जून से 15 जुलाई  2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क:

  1. जेनरल/ ओबीसी – रु. 400 / –
  2. एससी/ एसटी – रु. 400 / –
  3. सभीश्रेणी महिला – रु. 400 / –

 



Credit

Related Articles

Latest Articles

Top News