Delhi reports 135 new COVID cases and 201 patient recoveries and 7 deaths in the past 24 hours


राजधानी दिल्ली में  पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए और 200 से अधिक मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौट गए। राहत की बात यह रही कि आज केवल 7 मरीजों को ही अपनी जान गंवानी पड़ी है। दिल्ली में अब संक्रमण दर घटकर 0.18 फीसद रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 135 नए मरीज मिले हैं। वहीं 7 मरीजों की मौत हुई है, जबकि शुक्रवार को 165 लोग संक्रमित हुए थे और 14 की मौत हुई थी।

बुलेटिन के अनुसार, आज 201 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि शुक्रवार को ठीक होने वालों की संख्या 260 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,32,168 हो गई है और 668 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 2,372 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 14,04,889 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,907 पर पहुंच गया है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 75,687 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 53,942 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 21,745  रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 20,702,001 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 10,89,579 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 5,261 पर आ गई है। 





Credit : https://livehindustan.com

Related Articles

Latest Articles

Top News