Cm Yogi Adityanath Visit Varanasi Today Chief Minister Inspects Kashi Vishwanath Corridor – अब नजर आने लगी श्री काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता, सीएम योगी बाले- समय से पूरा कराएं कॉरिडोर


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: हरि User Updated Sat, 19 Jun 2021 09:24 AM IST

विकास कार्यों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता अब निखरकर सामने आ गई है। धाम के काम को समय से पूरा कराएं और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें। शुक्रवार की रात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे सीएम ने बाबा का दर्शन पूजन करने के बाद निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। 

शुक्रवार को सीएम रात 9:15 बजे मंदिर परिसर पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की। आचार्य श्रीकांत मिश्रा, आचार्य टेक नारायण और अर्चक गणपति झा ने मुख्यमंत्री की षोडशोपचार पूजा कराई। 

पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने परिसर में लग रहे मकराना पत्थरों के काम को देखा। उन्होंने मंदिर परिसर के चल रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर चौक बिल्डिंग के छत पर बने वीआईपी गैलरी में भी गए जहां से उन्होंने बाबा के शिखर और मां गंगा दोनों को प्रणाम किया। कहा कि अब इस धाम की भव्यता निखर कर सामने आई है। उन्होंने कार्य को समय पर पूर्ण कराने का निर्देश अधिकारियों को दिए। अगली स्लाइड पर क्लिक कर देखें…।



Source link

Related Articles

Latest Articles

Top News