prayagraj news: कैबिनेट मंत्री मोती सिंह।
फेसबुक पर कैबिनेट राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और जातीय विद्वेष भड़काने के मामले में पुलिस ने बींद गांव निवासी आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पोस्ट वायरल होने पर भाजपा सेक्टर प्रभारी ने पुलिस को तहरीर दी थी।
क्षेत्र के बींद गांव निवासी हल्लू यदुवंशी के एकाउंट से कई दिनों से जातीय विद्वेष भड़काने से संबंधित पोस्ट की जा रही थी। इसके अलावा हल्लू यदुवंशी ने प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के विरुद्ध भी कई आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर अपनी आईडी से की है। पोस्ट वायरल होने पर भाजपा के सेक्टर प्रभारी सतीश सिंह को इसकी जानकारी हुई। वह वायरल पोस्ट की छाया प्रति के साथ कोतवाली पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध जातीय विद्वेष भावना भड़काने तथा आईटी एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।
Credit : www.amarujala.com