IBPS, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) ने IBPS RRB PO/Clerk Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू है.
IBPS RRB PO/Clerk भर्ती 2021: आईबीपीएस आरआरबी भर्ती अधिसूचना 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) ने अपनी वेबसाइट ibps.in पर अधिकारी स्केल- I (पीओ), ऑफिस असिस्टेंट – मल्टी पर्पस (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल II और III के रिक्तियों की संख्या में संशोधन से संबंधित एक नोटिस अपलोड किया है. IBPS RRB 2021 के लिए कुल 11884 रिक्तियों की घोषणा की गई है.
ग्रामीण बैंक में निकली ऑफिसर स्केल- I (पीओ), ऑफिस असिस्टेंट – मल्टीपर्पस (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल II और III की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जून 2021 से शुरू है. अगर बैंकिंग सेक्टर के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको आईबीपीएस सुनहरा मौका दे रहा है. यह मौका पदों की संख्या के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि 10 हजार से भी अधिक जॉब्स के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) ने CRP RRB X के तहत ऑफिसर स्केल- I (पीओ), ऑफिस असिस्टेंट – मल्टीपर्पस (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल II और III की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए 08 जून से 28 जून 2021 तक ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं. IBPS क्लर्क / पीओ भर्ती “सामान्य भर्ती प्रक्रिया आरआरबी (सीआरपी आरआरबी एक्स) के माध्यम से की जाएगी. देश भर में 43 ग्रामीण बैंकों जैसे आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आदि में कुल 10368 रिक्तियां उपलब्ध हैं. रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगा, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन होगा.
IBPS कैलेंडर के अनुसार, पीओ और क्लर्क पदों के लिए IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा 2021 ऑनलाइन मोड में 01 अगस्त, 07 अगस्त, 08 अगस्त, 14 अगस्त और 21 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली है. प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वालों को मेन्स के लिए बुलाया जाएगा. IBPS RRB पीओ मेन्स परीक्षा 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी जबकि IBPS RRB क्लर्क मेन्स 03 अक्टूबर 2021 को. चयन ऑफिसर 2 और 3 पद एकल परीक्षा के माध्यम से किए जाएंगे जो 25 सितंबर 2021 को निर्धारित है. ग्रुप “ए” की भर्ती के लिए साक्षात्कार “- इसी प्रक्रिया के तहत अधिकारियों (स्केल- I, II और III) को नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा नाबार्ड और IBPS की सहायता से उचित प्राधिकारी के परामर्श से नवंबर 2021 के महीने में अस्थायी रूप से कोआर्डिनेट किया जाएगा.
IBPS RRB 2021 New Notification Download
IBPS RRB 2021Notification Download
IBPS RRB Clerk Online Application Link
IBPS RRB PO Online Application Link
IBPS RRB Officer Scale 2 and 3 Online Application Link
IBPS Website
IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए. पिछली भर्ती के आधार पर IBPS RRB 2021 के संबंध में अधिक विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है.
IBPS RRB 2021 महत्वपूर्ण तिथियाँ:
इवेंट |
तिथि |
IBPS RRB 2021 नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि |
07 जून 2021 |
IBPS RRB 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि |
08 जून 2021 |
IBPS RRB 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि |
26 जून 2021 |
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि |
09 जुलाई 2021 |
प्री-एग्जाम ट्रेनिग आयोजित होने की तिथि |
19 जुलाई से 25 जुलाई 2021 |
IBPS RRB क्लर्क एडमिट कार्ड एवं IBPS RRB PO एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि |
जुलाई/ अगस्त 2021 |
IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा एवं IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 की तिथि |
01 अगस्त से 21 अगस्त 2021 |
IBPS RRB 2021 परिणाम जारी होने की तिथि |
सितंबर 2021 |
IBPS RRB ऑफिसर स्केल 2 एवं 3 परीक्षा 2021 की तिथि |
25 सितंबर 2021 |
IBPS RRB ऑफिसर स्केल 2 एवं 3 2021 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि |
सितंबर 2021 महीने के प्रथम सप्ताह में सभावित |
IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा की तिथि |
25 सितंबर 2021 |
IBPS RRB PO क्लर्क मुख्य परीक्षा की तिथि |
03 अक्टूबर 2021 |
इंटरव्यू (ऑफिसर स्केल I, II एवं III) की तिथि |
अक्टूबर /नवंबर 2021 |
प्रोविजनल अलोटमेंट (ऑफिसर्स स्केल I, II and III & ऑफिस असिस्टेंट. (मल्टीपर्पस)) |
जनवरी 2022 |
आईबीपीएसआरआरबी 2021 रिक्ति विवरण:
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टी-पर्पस ) – 5108
ऑफिसर स्केल- I (असिस्टेंट मैनेजर) – 3879
ऑफिसर स्केल- II – 1102
- जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर)
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर
- ऑफिसर स्केल- II (चार्टर्ड एकाउंटेंट)
- ऑफिसर स्केल- II (कानून अधिकारी)
ऑफिसर स्केल- II (ट्रेजरी मैनेजर) – 10
ऑफिसर स्केल- II (मार्केटिंग ऑफिसर) – 43
ऑफिसर स्केल- II (कृषि अधिकारी) – 25
ऑफिसर स्केल- III – 14
आईबीपीएस आरआरबी 2021 पीओ क्लर्क पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
ऑफिस असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष. भाग लेने वाले आरआरबी द्वारा निर्धारित स्थानीय भाषा में प्रवीणता.
चार्टर्ड अकाउंटेंट- इंस्टीत्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त सर्टिफाइड एसोसिएट (सीए)
शैक्षणिक योग्यता एवं आवश्यक अनुभव की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
IBPS RRB आयु सीमा:
1.ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) – 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच
2.ऑफिसर स्केल- III (वरिष्ठप्रबंधक) – 21 वर्षसे अधिक – 40 वर्ष से कम
3.ऑफिसर स्केल- II (प्रबंधक) – 21 वर्ष से अधिक – 32 वर्ष से कम
4.ऑफिसर स्केल- I (सहायक प्रबंधक) – 18 वर्ष से अधिक – 30 वर्ष से कम
IBPS RRB 2021 पीओ और क्लर्क पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
IBPS RRB क्लर्क चयन: चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
अनंतिमआवंटन
IBPS RRB पीओ चयन: चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार दौर
- अनंतिमआवंटन
- IBPS RRB ऑफिसर 2 और 3 चयन: चयन एकल स्तर की परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए 08 जून से 28 जून 2021 तक ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं.
Credit