Amid tension Israel offers corona vaccine but Palestine says NO | Corona से जंग में Israel की मदद लेने से Palestine ने किया इनकार, Vaccine के जल्द खराब होने का दिया हवाला


तेल अवीव/यरूशलम: फिलिस्तीन (Palestine) के साथ चल रहे विवाद और गाजा पट्टी में सक्रिय आतंकियों द्वारा सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाए जाने के बावजूद इजरायल (Israel) ने दरियादिली दिखाते हुए फिलिस्तीन को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने का ऐलान किया था, ताकि महामारी से जंग में उसकी मदद हो सके. लेकिन फिलिस्तीन ने इस ‘मदद’ को स्वीकारने से इनकार कर दिया है. फिलिस्तीन की सरकार ने टीकों के जल्द खराब होने का हवाला देते हुए उन्हें लेने से मना कर दिया है.

दोनों Countries में हुआ था समझौता

इजरायल ने मानवता दिखाते हुए शुक्रवार को फिलिस्तीन (Palestine) को कोरोना वैक्सीन की 10 लाख डोज देने की घोषणा की थी. ये वैक्सीन जल्द ही फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंपी जाने वालीं थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल, दोनों देशों में एक समझौता हुआ था, जिसके तहत पहले इजरायल को महामारी से मुश्किल में घिरे फिलिस्तीन को COVID-19 टीके की करीब 10 लाख खुराक भेजनी थीं और बाद में फिलिस्तीन भी इतनी ही खुराक वापस करता.

ये भी पढ़ें -Maharashtra के कोल्हापुर में अब भी कहर बरपा रहा Corona, ऑक्सीजन बेड्स की हो सकती है कमी!

VIDEO

Palestine ने दिया ये तर्क

वैक्सीन नहीं लेने का कारण बताते हुए फिलिस्तीन सरकार ने कहा कि इजरायल द्वारा वेस्ट बैंक के लिए जहाज में लादी जा रहीं खुराकों के इस्तेमाल की अवधि बहुत जल्दी खत्म होने वाली है और यह उनके मानकों को पूरा नहीं करती. इससे पहले इजराइल ने भी समझौते की घोषणा करते हुए कहा था कि जल्द ही टीकों के इस्तेमाल की अवधि खत्म हो जाएगी, लेकिन उसने इनकी तिथि के बारे में नहीं बताया था. 

Israel की 85% आबादी Vaccinated

इजरायल अपनी आबादी के 85 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण कर पांबदियों को हटा चुका है, लेकिन वह टीके की खुराकें वेस्ट और गाजा में रह रहे 45 लाख फिलिस्तीनियों से साझा नहीं करने पर आलोचना का सामना कर रहा था. इसके बाद इजरायल ने दरियादिली दिखाते हुए मुश्किल वक्त में दुश्मन की मदद का ऐलान भी किया, लेकिन फिलिस्तीन ने उसे स्वीकारने से इनकार कर दिया.  

अक्टूबर में वापस करनी थी Vaccine

इजरायल की नई सरकार की तरफ से कहा गया था कि वह फाइजर टीके की खुराक फिलिस्तीन प्राधिकरण को देगा, जिनके इस्तेमाल की मियाद (एक्सपायरी डेट) जल्द समाप्त हो रही है. इसके बदले में फिलिस्तीन इतनी ही संख्या में टीके की खुराक सितंबर या अक्टूबर में दवा कंपनियों से मिलने पर इजरायल को हस्तांतरित करेगा. गौरतलब है कि हाल ही में इजरायल पर संघर्ष विराम का भी आरोप लगा था. हालांकि, उसने रॉकेट हमलों को जवाबी कार्रवाई बताते हुए कहा था कि पहले हमास की तरफ से हमला किया गया था 

 





Credit : http://zeenews.india.com

Related Articles

Latest Articles

Top News