Alia Bhatt Saw Movie Of Siddharth Malhotra and showered her love | Alia Bhatt ने खूब की Siddharth Malhotra की तारीफ, कहा- ‘तुम खास थे यार’


नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में अपने पुराने और खास दोस्त सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की खूब तारीफ की है. आलिया और सिद्धार्थ कभी काफी करीब हुआ करते थे. लेकिन समय के साथ दोनों में दूरियां आ गईं. सालों बाद आलिया का यूं तारीफ करना उनके रिश्ते में एक नई चमक ला सकता है. 

आलिया ने की तारीफ

आलिया (Alia Bhatt Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पुराने स्पेशल फ्रेंड सिद्धार्थ के लिए पोस्ट साझा की और एक लंबा नोट लिखा. उन्होंने लिखा, ‘देखना चाहिए! इस फिल्म ने मुझे हंसाया और रुलाया और सब कुछ. ‘ आगे सिद्धार्थ की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, ‘@sidmalhotra तुम बहुत खास थे यार! और @kiaraaliaadvani माय ब्यूटीफुल, आप वास्तव में बस चमक रहे हैं! पूरी टीम और पूरी कास्ट को बधाई. इतनी प्यारी फिल्म !!!!!’

सिद्धार्थ ने शेयर किया पोस्ट

इस बीच, कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक हार्दिक पोस्ट साझा किया है. विक्रम बत्रा और अन्य ‘फौजी नायकों’ को श्रद्धांजलि देते हुए, अभिनेता ने लिखा, ‘कैप्टन विक्रम बत्रा और दिल्ली में अन्य सभी फौजी नायकों को मेरा सम्मान दिया. जिस गर्मजोशी और स्नेह के साथ वह अपने प्रियजनों को पत्र लिखते थे… युद्ध के समय! यह उन्हें असाधारण सैनिक बनाता है. ‘

कैसे मिला कोडनेम शेरशाह?

दरअसल कारगिल वॉर के दौरान 13 जैक रिफ (13 जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स, जिस यूनिट में कैप्टन विक्रम बत्रा थे) को रिजर्व फोर्स से बदलकर युद्ध के मैदान में आगे भेजा गया था. ऐसे में वॉर पर जाने से पहले सभी को कोडनेम दिए गए थे, जो रेडियो कम्यूनिकेशन्स के लिए इस्तेमाल होने थे. ऐसे में महाराणा प्रताप, चाणक्य और संग्राम सहित कोडनेम दिए गए थे, जिनमें विक्रम बत्रा को शेरशाह कोडनेम मिला था. 

रिलीज हो चुकी है फिल्म

शेरशाह, अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए. फिल्म में विक्रम के बचपन से लेकर कारिगल वॉर (Kargil War) में दुश्मनों को खदेड़ते हुए देश पर आखिरी सांस न्यौछावर करने तक की कहानी को दिखाया गया है. 

यह भी पढ़ें- राखी सावंत की बिल्डिंग में सिक्योरिटी फेल, दरवाजा तोड़ एक्ट्रेस के घर में घुसा शख्स

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर VDN News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Credit : http://zeenews.india.com

Related Articles

Latest Articles

Top News