1.पोंछना जरूरी
इन्हें हमेशा साफ़ और मुलायम कपड़े से पोछें. माइक्रोफ़ाइबर नैपकिन्स और पुरानी कॉटन टी-शर्ट्स का पोछे के तौर पर यूज़ किया जा सकता है. फ़र्नीचर के ऐसे कोनों तक जहां हाथ से पोछ पाना आसान न हो वहां आप सॉफ़्ट-ब्रिसल्स वाले ब्रश का इस्तेमाल करें.
2.डीप क्लीन जरूरी
सप्ताह या पंद्रह दिन में एक बार इनकी डीप क्लीन भी बहुत ज़रूरी है. इसके लिए सही प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें. ऑल परपज़ क्लीनर्स या हार्श डिटर्जेंट का इस्तेमाल फ़र्नीचर को डैमेज कर सकता है.फ़र्नीचर पर लगे दाग़-धब्बों को साफ़ करने के लिए मुलायम कपड़े को डिश वॉशिंग लिक्विड और पानी के घोल में डुबाकर पोछा जा सकता है. इससे दाग़ हट जाएंगे. फ़र्नीचर की अंतिम साफ़-सफ़ाई सूखे कपड़े से करें. अगर साफ करने के लिए पानी या लिक्विड सोप का प्रयोग किया गया हो तो रूम का पंखा खुला छोड दें या हो सके तो उसे कुछ देर हवादार जगह पर रख दें. जिससे वहां का मॉइस्चर खत्म हो जाए.
इसे भी पढ़ें : Rubber Plant Benefits: घर पर जरूर लगाएं रबर प्लांट, हवा को करेगा प्यूरिफाई, जानें इसके अन्य फायदे
3.मेयोनीज से करें सफाई
अगर पानी या साबुन से फर्नीचर पर दाग हो जाते हों तो आप इनकी सफाई के लिए मायोनीज़ का प्रयोग कर सकते हैं. आप दाग वाली जगह पर मेयोनीज लगाकर रात भर छोड़ दें. अगली सुबह मुलायम कपड़े से उस जगह पर पोछें.
4.बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट का प्रयोग
अगर अधिक गहरे दाग हों तो आप कटोरी में बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट का लेप बनाएं और इस मिश्रण को लगाएं.दाग गायब हो जाएगा.
5.विनेगर का करें प्रयोग
आप पानी और विनेगर बराबर मात्रा में एक स्प्रे बोतल में भरें और कपड़े की मदद से रोज अपने फर्नीचर को इससे साफ करें. आपके फर्नीचर चमकेंगे.
6.सूरज की सीधी रोशनी से बचाएं
लकड़ी के फ़र्नीचर को सूरज की सीधी रौशनी वाली जगहों पर न रखें. यही नहीं, गर्म बरतन डायरेक्ट टेबल पर ना रखें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Source link