ऐप पर पढ़ें
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि श्रद्धा वालकर किसी अन्य दोस्त से मिलने गई थी, जो आफताब पूनावाला को पसंद नहीं आया और वह हिंसक हो गया। पुलिस ने साकेत अदालत में श्रद्धा हत्याकांड में पूनावाला के खिलाफ 6,629 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया, जिसने उसकी न्यायिक हिरासत दो सप्ताह के लिए बढ़ाकर 7 फरवरी तक कर दी। वहीं, कंगना रनौत को ट्विटर पर मिस करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। उनकी ट्विटर पर वापसी हो गई है। कंगना का पुराना अकाउंट रीस्टोर हो गया है। मंगलवार को लंबे समय बाद उस अकाउंट से ट्वीट दिखा है। पढ़िए मंगलवार की 5 बड़ी खबरें…
हत्या वाले दिन दोस्त से मिली थी श्रद्धा, इसी पर भड़का था आफताब
दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ मंगलवार को साकेत अदालत में 6,629 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया। संयुक्त पुलिस आयुक्त मीनू चौधरी ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘आरोपी को यह बात पसंद नहीं थी कि वह एक दोस्त से मिलने गई थी। वह चिंतित हो गया। उसने उस दिन उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया। पढ़ें पूरी खबर…
बृजभूषण पर आरोपों की जांच के लिए बनी कमेटी पर उठे सवाल
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए गठित निगरानी समिति पर पहलवान साक्षी मलिक ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि कमेटी के गठन से पहले उनकी राय नहीं जानी गई। मलिक ने कहा, ‘हमें आश्वासन दिया गया था कि निगरानी समिति के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा। बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय भी नहीं ली गई।’ पढ़ें पूरी खबर…
BBC डॉक्यूमेंट्री पर मोदी के समर्थन में AK एंटनी के बेटे
गुजरात दंगों से संबंधित बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ से जुड़े विवाद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे ने अलग रुख अपनाया है। पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे और केपीसीसी डिजिटल मीडिया सेल के संयोजक अनिल के एंटनी ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय संस्थानों द्वारा बीबीसी के दृष्टिकोण को प्राथमिकता देना बहुत खतरनाक चलन है। पढ़ें पूरी खबर…
कंगना रनौत की ट्विटर पर वापसी, लोग बोले- ऐंटी हिंदुओं को झटका
कंगना रनौत को ट्विटर पर मिस करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। उनकी ट्विटर पर वापसी हो गई है। कंगना का पुराना अकाउंट रीस्टोर हो गया है। मंगलवार को लंबे समय बाद उस अकाउंट से ट्वीट दिखा है। इसमें कंगना की तरफ से लिखा गया है कि वह वापस आ गई हैं। उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है तो लोगों के मजेदार रिऐक्शंस भी देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि मई 2021 में उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया था। इसके बाद से वह इंस्टाग्राम पर ऐक्टिव हैं। पढ़ें पूरी खबर…
कुर्सी लाने में हुई देरी तो भड़क गए मंत्री जी, मारने लगे पत्थर
तमिलनाडु सरकार में एक मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पार्टी कार्यकर्ता को पत्थर मारते नजर आ रहे हैं। दरअसल, दुग्ध और डेयरी विकास मंत्री एसएम नसर मंगलवार को तिरुवल्लुर में एक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यहां पहुंचने पर उनके बैठने के लिए कुर्सी देर से आई तो मंत्री जी भड़क गए। उन्होंने अपना आपा खो दिया और पार्टी वर्कर पर पत्थर फेंकने लगे। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने यह घटना कैमरे में कैद कर ली। पढ़ें पूरी खबर…
Credit : https://livehindustan.com