ऐप पर पढ़ें
भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार दुर्घटना (Automobile Accident ) में घायल होने के बाद हुए दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे के सर्वेक्षण की रिपोर्ट आ गई है। सड़क सुरक्षा समिति ने शांतिकुंज (हरिद्वार) से लेकर नारसन बॉर्डर तक करीब 60 किलोमीटर लंबी सड़क पर आठ ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। इसके अलावा 22 दुर्घटना संभावित क्षेत्र भी बताए गए हैं।
आरटीओ देहरादून शैलेश तिवारी ने बताया कि ऋषभ पंत 30 दिसंबर को नारसन में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से गंभीर घायल हो गए थे। इसके बाद हरिद्वार हाईवे के संयुक्त निरीक्षण के लिए समिति गठित की गई थी। इस समिति में शामिल एआरटीओ हरिद्वार रश्मि पंत, एआरटीओ रुड़की कुलवंत सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात राकेश रावत, लोनिवि और एनएचआई के अधिकारियों ने नेशनल हाईवे का सर्वेक्षण करके रिपोर्ट बनाई।
इस रिपोर्ट में बताया गया कि शांतिकुंज से लेकर नारसन बॉर्डर तक हरिद्वार हाईवे पर आठ ब्लैक स्पॉट और 22 दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं। आरटीओ तिवारी ने बताया है कि रिपोर्ट मिल गई है। सड़क सुधारीकरण के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को यह रिपोर्ट भेजी जा रही है।
आठ ब्लैक स्पॉट और सुधार के सुझाव
-शांतिकुंज के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के बीम पर रिफ्लेक्टर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
-चंडी चौक के पास रोड मार्किंग को पेंट किया जाना है। यहां पर दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाने चाहिए।
-हरिलोक तिराहे पर रोड मार्किंग पेंट करने के साथ ट्रैफिक कमिंग मेजर्स भी लगवाए जाएं।
-रानीपुर झाल तिराहा रोड मार्किंग पेंट करने के साथ ट्रैफिक कमिंग मेजर्स लगवाए जाएं।
-ख्याति ढाबा तिराहा बहादराबाद से आने वाली सड़क पर स्पीड ब्रेकर जंक्शन के साथ बनाएं।
-बोंग्ला बाईपास जंक्शन खतरनाक बताया गया। यहां स्पीड ब्रेकर लगाने का सुझाव दिया गया है।
-मंगलौर तिराहे पर ट्रैफिक कमिंग मेजर्स लगाए जाएं और नाले पर स्लैब निर्माण का भी सुझाव।
-नारसन-झबरेड़ा तिराहा से गुरुकुल के पास सर्विस रोड के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया जाए।
यहां हैं 22 दुर्घटना संभावित इलाके
पुराना आरटीओ चौक, प्रेमप्रकाश घाट, पंतद्वीप पार्किंग से हरकी पौड़ी दीनदयाल पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, होटल पर्मिला के समीप, जर्स कंट्री, बहादराबाद तिराहे से टोल तक, बढ़ेड़ी राजपूताना से बोंग्ला बाईपास, रतनाऊ नदी पुल, कोर कॉलेज, डंढेड़ी गांव, डंढेड़ी कट, वन-वे फूड कार्ट, नगला इमरती, साईं ईश्वर फीलिंग स्टेशन के पास, मंगलौर फ्लाईओवर, कपूर अस्तपाल के समीप, गुड़ मंडी मंगलौर, मंडावली कट और नारसन बॉर्डर।
Credit : https://livehindustan.com