चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में ‘जन सुराज यात्रा’ पर हैं। अभी तक की यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उनके निशाने पर रहे हैं। यात्रा के 54वें दिन शुक्रवार को प्रशांत किशोर ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी व्यक्तिगत पहचान केवल यही है कि वो लालू यादव के बेटे हैं। इसके अलावा मुझे नहीं लगता है कि उनकी अपनी कोई व्यक्तिगत पहचान है। न ही उन्होंने कोई सामाजिक कार्य किया है जो उनकी पहचान बने। यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया।
न्यूज 24 की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में प्रशांत कुमार ने कहा, ‘चाचा-भतीजे में भतीजे की तो कोई गिनती है नहीं। भतीजा की पहचान क्या है? भतीजा तो लालू यादव के बेटे हैं। इसके अलावा ऐसा कौन का पराक्रम उन्होंने कर दिया है समाज में, ऐसा कौन सा काम कर दिया है, ऐसी कौन सी गतिविधि रही है जिसके लिए मैं उसका संज्ञान लूं। वो लालू यादव के लड़के हैं ये तो बात सच है। इसी वजह से वो डिप्टी सीएम हैं।’
भतीजे को चोर दरवाजे से वापस घुसाने की कोशिश है
प्रशांत किशोर आगे कहते हैं, ‘ऐसा तो है नहीं कि शिक्षा के क्षेत्र में खेलकूद के क्षेत्र में, सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में, किसी विभाग में उन्होंने कुछ बहुत बड़ा काम किया हो? चाचा-भतीजा का कुछ नहीं है। चाचा जो हैं भतीजे को चोर दरवाजे से वापस घुसाना चाह रहे हैं। और जिस जंगल राज का डर दिखाकर नीतीश कुमार पिछले कई सालों से यहां शासन कर रहे हैं, उसी जंगल राज को वापस पिछले दरवाजे से घुसाने की कोशिश कर रहे हैं।’
ईमानदारी से तो नीतीश कुमार तेजस्वी के साथ नहीं है
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि बता दूं कि नीतीश कुमार ईमानदारी से भतीजा के साथ भी नहीं हैं। नीतीश कुमार जी की अपनी सोची समझी रणनीति है कि वो लोगों में इस बात का डर बनाते हैं कि कहीं बिहार में फिर से जंगल राज न आ जाए। आज महागठबंधन में हैं साथ में बीजेपी के साथ भी खिड़की खोल रखी है।
Credit : https://livehindustan.com