भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से नई दिल्ली में शुरू हुई है। इस बैठक से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो क्लिप पाकिस्तान में इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है। इसके जरिए पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के नेता शहबाज शरीफ सरकार पर खूब निशाना साध रहे हैं। हम आपके पूरी खबर के जरिए बताएंगे कि आखिर यह क्या मामला है। सोमवार शाम की बड़ी खबरें यहां पढ़िए…
PAK में क्यों वायरल PM मोदी का वीडियो
पीएम मोदी का एक वीडियो क्लिप पाकिस्तान में इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है। इसके जरिए पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के नेता शहबाज शरीफ सरकार पर खूब निशाना साध रहे हैं। वीडियो में मोदी कहते हैं, ‘हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी है। पाकिस्तान को कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए मजबूर कर दिया है।’ दरअसल, तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के लीडर्स पाकिस्तान के मौजूदा वित्तिय संकट के लिए पीएम शहबाज को जिम्मेदारी ठहरा रहे हैं और इसे लेकर सत्ताधारी दल को चारों ओर से घेरा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर…
गुलाम नबी आजाद के साथ कांग्रेस ने कर दिया खेला!
गुलाम नबी आजाद की नई-नवेली ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ मजबूत होने के बजाय और टूटती ही नजर आ रही है। कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने सोमवार को ट्वीट करके जो बात कही है, उससे निश्चित तौर पर आजाद की टेंशन बढ़ने वाली है। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद की पार्टी के और नेता मंगलवार को कांग्रेस में वापस आएंगे।’ इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए DAP को ‘डिसअपीयरिंग आजाद पार्टी’ कहकर संबोधित किया। पढ़ें पूरी खबर…
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज पर चलेगा रेप का केस
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन को रेप केस में बड़ा झटका लगा है। यह झटका सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली हुसैन की याचिका को खारिज कर दिया है। शाहनवाज हुसैन के खिलाफ 2018 में रेप का आरोप लगा था। इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। बाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने इस आदेश को बरकरार रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामले की सही ढंग से जांच होने दीजिए, अगर आप गलत नहीं होंगे तो बच जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…
कश्मीरी नेता का केंद्र सरकार बड़ा आरोप
पुलवामा और उरी में हमले केंद्र सरकार ने कराए थे। यह सनसनीखेज आरोप लगाया है जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) के नेता मुस्तफा कमाल ने। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि पुलवामा हमला भारतीय सरकार ने कराए थे। यह मिलिटेंसी सरकार की मेहरबानी से शुरू हुई है। मुस्तफा कमाल ने इस मामले में डिफेंस पर भी सवाल उठाए। साथ ही कहा कि मरने वालों की तस्वीरें तक देखने को नहीं मिलीं। पढ़ें पूरी खबर…
तीन हिंदू नेताओं की हत्या का प्लान, तारीख तय; खुलासा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से जहांगीरपुरी में गिरफ्तार किए दोनों आतंकियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने सोमवार को दावा किया कि दोनों आतंकियों को 27 जनवरी और 31 जनवरी को तीन हिंदू नेताओं की हत्या करने का काम सौंपा गया था। बीते दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान जगजीत सिंह (29) और नौशाद (56) के रूप में हुई है। कोर्ट ने दोनों आतंकियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर…
Credit : https://livehindustan.com