महाराष्ट्र में सियासी संकट जारी है। कल रात उद्धव ठाकरे ने सरकार बंगले को खाली कर दिया। इस बीच भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उनके खिलाफी ईडी की जांच की मांग की है। इस पूरे सियासी घटनाक्रम से ठाकरे की साख को नुकसान पहुंचा है। वहीं, महाराष्ट्र की सियासत में देवेंद्र फडणवीस ने अपनी असरदार उपस्थिति दर्ज कराई है।
आज सुबह की टॉप-5 खबरें:
1- उद्धव ठाकरे के खिलाफ ED जांच की मांग, संपत्ति पर उठे सवाल, HC में याचिका दायर
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता किरीट सोमैया ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जुड़ी एक संपत्ति के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है। इसके जरिए उन्होंने संपत्ति की जांच की मांग की है। हालांकि, अभी तक इस PIL को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया गया है। विस्तार से पढ़ें…
2- उद्धव ठाकरे की साख को लगा बट्टा, देवेंद्र फडणवीस का कद और बढ़ा; जानें शिवसेना में बगावत से नफा-नुकसान
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना में बगावत से महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट गहरा गया है। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का अपने समर्थक विधायकों के साथ बगावती सुर अपनाने से सत्ता के गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। आइए, जानते हैं इस घटनाक्रम के महाराष्ट्र की राजनीति में किस दिग्गज नेता के लिए क्या मायने हैं। विस्तार से पढ़ें…
3- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गड़बड़ाई विपक्ष की रणनीति, महाराष्ट्र की उथल-पुथल से संकट और बढ़ा
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष अभी ठीक से एकजुट भी नहीं हो पाया था कि एनडीए ने आदिवासी महिला उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के नाम का ऐलान कर उसके लिए बड़ी चुनौती पैदा कर दी है। एनडीए के इस दांव से जहां कई गैर एनडीए दलों के भी उसके साथ आने की संभावना बढ़ गई है, वहीं यह भी कहा जा रहा है कि मुर्मू के सामने विपक्ष का उम्मीदवार भी कमजोर पड़ रहा है। विस्तार से पढ़ें…
4- रामपुर-आजमगढ़ में आज नए प्रयोगों का इम्तिहान, चौंकाने वाले भी हो सकते हैं उपचुनावों के नतीजे
उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर इन दिनों सबकी नजरें टिकी हैं। यह नए प्रयोगों का चुनाव है। इस उपचुनाव की प्रयोगशाला से निकले नतीजें 2024 के रण का रोडमैप तय करेंगे। दरअसल, यह चुनाव महज जातीय गुणा-गणित तक सीमित नहीं है, इसलिए नतीजें चौंकाने वाले भी हो सकते हैं। विस्तार से पढ़ें…
5- पीलीभीत में बड़ा हादसा: अचानक बेकाबू होकर डीसीएम पलटी, 10 की मौत
हरिद्वार से लखीमपुर खीरी जा रही एक डीसीएम पीलीभीत में अचानक बेकाबू होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बेटी की शादी के बाद गंगा स्नान कर परिवार घर लौट रहा था। डीसीएम में कुल 15 लोग सवार थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्तार से पढ़ें…
Credit : https://livehindustan.com