ऐप पर पढ़ें
इस्लामाबाद पुलिस मंगलवार को पाकिस्तान के लाहौर में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची। तोशाखाना मामले में खान के खिलाफ गैर-जामनती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची है। पुलिस ने पीटीआई पार्टी के अध्यक्ष खान के घर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। वहीं, भारत ऐसे इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने की तैयारी में है जो ‘यूज एंड थ्रो’ के पश्चिमी मॉडल पर भारी पड़े। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि इंडिया की नजरें अब IT सर्विस से प्रोडक्शन की ओर बढ़ने पर हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़ें मंगलवार की 5 बड़ी खबरें…
कोरोना ने छीना बाजार, अब चीनी माल पर स्ट्राइक की तैयारी में भारत
भारत ऐसे इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने की तैयारी में है जो ‘यूज एंड थ्रो’ के पश्चिमी मॉडल पर भारी पड़े। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि इंडिया की नजरें अब IT सर्विस से प्रोडक्शन की ओर बढ़ने पर हैं। SCMP के अनुसार, चीन का सप्लाई चेन जीरो-कोविड पॉलिसी के चलते गड़बड़ हो गया है। ऐसे में बीजिंग के प्रति हुई ‘विश्वास की कमी’ का फायदा उठाने के लिए भारत तैयार है। पढ़ें पूरी खबर…
यदि मोदी पढ़े-लिखे होते… केजरीवाल का प्रहार
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। मंगलवार को उन्होंने राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। दिल्ली के सीएम ने इस दौरान ‘आप’ को विकल्प के रूप में पेश करते हुए राज्य की जनता से एक मौका देने की अपील की। केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर पीएम मोदी पर भी जोरदार प्रहार किया। पढ़ें पूरी खबर…
अब यहां जाएगी 10 हजार लोगों की नौकरी
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने मंगलवार को कहा कि वह छंटनी के दूसरे राउंड में करीब 10,000 नौकरियों में कटौती करेगी। बता दें कि मेटा पहली बिग टेक कंपनी है जिसने दूसरे दौर की बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है। कंपनी ने करीब चार महीने पहले 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। पढ़ें पूरी खबर…
हर जिले में अखंड रामायण कराएगी योगी सरकार
यूपी की योगी सरकार नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि और रामनवमी पर हर जिले में सरकारी खर्च पर दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण के पाठ कराएगी। इस दौरान विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। आयोजनों को लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कार्यक्रम के लिए मंदिरों और कलाकारों का चयन करने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन को दी गई है। पढ़ें पूरी खबर…
इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस
पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली के बीच अब राजनीतिक संकट भी खड़ा हो सकता है। पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके लाहौर स्थित आवास पर पहुंची है। मंगलवार को पुलिस की कई गाड़ियां लाहौर के जमान पार्क पहुंचीं हैं। कहा जा रहा है कि किसी भी वक्त इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है। इस बीच इमरान खान के घर के बाहर बड़ी संख्या भीड़ जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर…
Credit : https://livehindustan.com