Chinese army Great Wall of Steel Xi Jinping mosque Allahabad High Court Supreme Court same sex marriage – India Hindi News


ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दिए जाने की अपली वाली याचिकाओं को 5 न्यायाधीशों की संविधान पीठ के पास भेज दिया। अदालत ने कहा कि यह मुद्दा बुनियादी महत्व का है। पीठ ने कहा कि यह मुद्दा एक ओर संवैधानिक अधिकारों और दूसरी ओर विशेष विवाह अधिनियम सहित विशेष विधायी अधिनियमों का एक-दूसरे पर प्रभाव है। वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपनी अगुवाई वाली सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के नेतृत्व को कायम रखने की अपील की है। उन्होंने राष्ट्रपति और सेना प्रमुख के रूप में अपने अभूतपूर्व तीसरे 5 वर्षीय कार्यकाल की शुरुआत करते हुए यह बात कही। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की 5 बड़ी खबरें…

चीनी सेना को बनाएंगे ‘ग्रेट वाल ऑफ स्टील’, नया प्लान लेकर आए जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को लेकर सोमवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि PLA को ‘ग्रेट वाल ऑफ स्टील’ बनाने की जरूरत है ताकि देश की संप्रभुता की रक्षा हो सके। राष्ट्रपति और सेना प्रमुख के रूप में अपने अभूतपूर्व तीसरे 5 वर्षीय कार्यकाल की शुरुआत करते हुए जिनपिंग ने यह बात कही। उन्होंने अपनी अगुवाई वाली सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के नेतृत्व को कायम रखने की भी अपील की। पढ़ें पूरी खबर…

इलाहाबाद हाई कोर्ट से 3 महीने में हटाओ मस्जिद, SC ने दिया सख्त आदेश

इलाहाबाद हाई कोर्ट परिसर में बनी मस्जिद को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 3 माह का वक्त दिया है। शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखते हुए यह आदेश दिया है, जिसमें उसने अपने परिसर से मस्जिद हटाने को कहा था। अदालत ने वक्फ मस्जिद हाई कोर्ट और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया और कहा कि आपको मस्जिद हटाने के लिए तीन महीने का वक्त दिया जाता है। पढ़ें पूरी खबर…

समलैंगिक शादी के सवाल पर SC में क्यों हुआ हिंदुत्व और इस्लाम का जिक्र

समलैंगिक शादियों को मान्यता दिए जाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक बेंच के गठन का फैसला लिया है। 5 जजों की बड़ी बेंच के समक्ष अब इस मामले पर सुनवाई होगी, जिस पर 18 अप्रैल से बहस की शुरुआत होनी है। हालांकि सोमवार को इस मामले पर सुनवाई के दौरान रोचक बहस देखने को मिली। केंद्र सरकार ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाली अर्जियों का विरोध करते हुए भारत की परंपरा का जिक्र किया। पढ़ें पूरी खबर…

Video: मीडिया के सामने म्याऊं-म्याऊं करने लगे तेजस्वी यादव, क्यों?

बिहार विधानसभा के कैंपस में सोमवार की शाम राष्ट्रीय जनता दल के नेता और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मीडिया से बात करते हुए अचानक म्याऊं-म्याऊं करने लगे। डिप्टी सीएम के म्याऊं बोलते ही उनको घेर कर खड़े आरजेडी के विधायक और दूसरे नेता हंसने लगे। आरजेडी अध्यक्ष और तेजस्वी यादव के पापा लालू यादव के रेलमंत्री कार्यकाल में जमीन के बदले नौकरी घोटाला को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों में मिले नकद और जेवरात को लेकर तेजस्वी यादव मीडिया को बयान दे रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…

फिर चर्चा में धीरेंद्र शास्त्री; बोले- 3 से 4 बच्चे पैदा करें

अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बच्चे पैदा करने को लेकर ऐसा बयान दिया है जिस पर पहले भी सियासत होती रही है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों की शादी नहीं हुई है वे जल्द शादी करें और तीन से चार बच्चे पैदा करें जिनमें से एक बच्चा भगवान राम के काम के लिए होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर…



Credit : https://livehindustan.com

Related Articles

Latest Articles

Top News