सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की ओर से बॉम्बे हाई कोर्ट के जजों के लिए सुझाए गए दो नामों को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करके इन जजों को चुने जाने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संतोष गोविंदराव चपलगांवकर और अधिवक्ता को मिलिंद मनोहर साठये को बॉम्बे हाई कोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त किया जाता है। सरकार की ओर से इन दो नामों को ऐसे वक्त में मंजूरी दी गई है, जब कॉलेजियम की ओर से सुझाए गए नामों पर फैसले में देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ऐतराज जता चुका है। पढ़ें पूरी खबर…
US के बाद ब्रिटेन के इस कदम से चिढ़ेगा चीन, तीन महीने पहले ठनी थी रार
ब्रिटेन की संसदीय समिति ने अगले सप्ताह ताइवान दौरे का फैसला लिया है। समिति की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी में बताया गया कि इस दौरे में वे राष्ट्र साइ इंग-वेन से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा कुछ और वरिष्ठ नेताओं के साथ भी मीटिंग होगी। ताइवान के साथ स्वतंत्र देश के तौर पर रिश्ते रखे जाने का चीन विरोध करता रहा है। ऐसे में ब्रिटिश संसदीय समिति का यह दौरा एक बार फिर से ड्रैगन की चिंताएं बढ़ा सकता है। ब्रिटिश संसदीय समिति की चेयरमैन एलिसिया कीयर्न्स ने कहा कि विदेश मामलों की समिति लंबे समय से ताइवान यात्रा की योजना बना रही थी। पढ़ें पूरी खबर…
‘द कश्मीर फाइल्स’ पर इजरायली फिल्म निर्माता का विवादित बयान, इजरायली दूत ने अनुपम खेर से मांगी माफी
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर इजरायली फिल्म निर्माता नदव लापिद की टिप्पणी से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इजरायल पहले ही लापिद की टिप्पणी को लेकर मांफी मांग चुका है। अब इजरायली दूत ने खुद फिल्म के एक्टर अनुपम खेर को बुलाकर मांफी मांगी है। भारत में इजरायल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशनी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर फिल्मकार नदव लापिद की टिप्पणियों से दूरी बनाते हुए मंगलवार को कहा कि इस फिल्म पर वाद-विवाद से भारत और इजराइल के बीच संबंध मजबूत होंगे। शोशनी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में अभिनेता अनुपम खेर के साथ मंच साझा करने वाले कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ दुष्प्रचार नहीं है बल्कि एक ‘‘मजबूत फिल्म’’ है जो कश्मीरी लोगों की पीड़ा को दिखाती है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘सुबह सबसे पहले मैंने अपने मित्र अनुपम खेर से माफी मांगने के लिए उन्हें बुलाया। हमने ऐसे भाषण के लिए माफी मांगी है जो किसी दूसरे की निजी राय है। लापिद की टिप्पणियों का इजरायल सरकार से आधिकारिक और अनाधिकारिक रूप से कोई लेना-देना नहीं है।’’ पढ़ें पूरी खबर…
सरकारी कार्यक्रम में भड़कीं ममता, बीच में ही रोका भाषण; लगाई फटकार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान अपना संबोधन बीच में ही रोक दिया और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बंगाल सीएम उस समय अपना आपा खो बैठीं जब उन्होंने पाया कि अधिकारी उस सामान को लेकर नहीं पहुंचे थे जो ममता को लोगों में बांटना था। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में गर्म कपड़े बांटने वाली थीं, लेकिन कपड़े वहां नहीं पहुंचे थे। गुस्साई ममता बनर्जी को सार्वजनिक रूप से डीएम की खिंचाई करते देखा गया था। यह कार्यक्रम उत्तर 24 परगना जिले में आयोजित किया गया था, जहां तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और बंगाल के मुख्य सचिव डॉ. हरि कृष्ण द्विवेदी भी मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर…
रोहित, विराट और बुमराह के आराम पर सुनील गावस्कर ने साधा निशाना
पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट टीम में एक कल्चर सा बन गया है कि सीनियर खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर काफी आराम दिया जाने लगा है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम शामिल हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर हालांकि इससे ज्यादा प्रभावित नहीं हैं और उनका मानना है कि अगले साल भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप तक किसी भी खिलाड़ी को आराम नहीं दिया जाना चाहिए। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तुरंत बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी थी, जिसके लिए रोहित, विराट और केएल राहुल को आराम दिया गया। टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या ने संभाली, जबकि वनडे टीम की कमान शिखर धवन संभाल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
Credit : https://livehindustan.com