Badrinath Kedarnath Yatra registration crossed 2 and 5 lakh char dham yatra registration whats app four ways


Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा-2023 को लेकर यूपी, एमपी, राजस्थान सहित देश-विदेश से श्रद्धालुओं की ओर से जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बदरीनाथ-केदारनाथ के 20 फरवरी से शुरू रजिस्ट्रेशन के लिए अभी तक देश के विभिन्न राज्यों से ढाई लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।

तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सरल बनाया है। चार धाम में जाने वाले तीर्थ यात्री  व्हाट्सएप सहित चार तरीकों से पंजीकरण करा सकते हैं। सरकार की सख्त गाइडलाइन के अनुसार, पंजीकरण के बिना किसी भी तीर्थ यात्री को चार धाम में दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

चार धाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी तक बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए ही 2.67 लाख श्रद्धालू पंजीकरण करा चुके हैं। जीएमवीएन की बुकिंग भी 4.33 करोड़ के पार पहुंच गई है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस बार चार धाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा रूट पर गूगल मैप भी करेगा मदद, श्रद्धालुओं को मिलेगी यह लेटस्ट जानकारी 

कहा कि अभी तक केदारनाथ और बदरीनाथ धाम आने के लिए 2,67,434 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। केदारनाथ को 147240 और बदरीनाथ के लिए 1,20,194 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। इस संख्या का इस बार रिकॉर्ड संख्या में पहुंचना तय है। इसी बढ़ती संख्या के कारण अभी तक जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों के लिए 43360478 रूपये की बुकिंग आ चुकी है। 16 फरवरी से ये बुकिंग हुई थी। श्रद्धालुओं की इस बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी में लगा है।

मास्क पहने के साथ सरकार की एडवाइजरी पालन करने की सलाह

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चार धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 (H3N2) के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसकी रोकथाम को सरकार की गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाए। सभी से मास्क पहनने की अपील भी की। कहा कि बीमारी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए जरुरी है कि सभी लोग मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग करें। 

स्वास्थ्य को लेकर मरीज न लें टेंशन

चारधाम यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य को लेकर टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने चार धाम यात्रा रूट पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी और स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ करने का प्लान बनाया है।  हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित फिजिशन और विशेषज्ञ डॉक्टरों को बदरीनाथ, केदारनाथ सहित चारों धामों में तैनात किया जाएगा ताकि आपात स्थिति में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने पर तीर्थ यात्रियों की जान भी बचाई जा सकती है। 

दिल, सांस व बुजुर्गों को होती है सबसे ज्यादा परेशानी

उत्तराखंड में केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारों धाम समुद्र तल से काफी ऊंचाई पर स्थित हैं। ऐसे में देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऊंचाई वाले इलाकों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से विशेषकर दिल, सांस और बुजुर्गों की परेशानी भी बढ़ जाती है।

केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा के लिए व्हाट्सअप सहित चार तरीकों से कराएं रजिस्ट्रेशन 

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए 21 फरवरी से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चारधाम यात्रा पर जाने के इच्छुक तीर्थ यात्री वेबसाइट, टोल फ्री नंबर, व्हाट्सअप नंबर पर पंजीकरण करा रहे हैं। सरकार की ओर से तीर्थ यात्रियों को यात्रा पर जाने से पहले पंजीकरण के लिए चार विकल्प दिए हैं।

श्रद्धालु वेबसाइट, व्हाट्सअप नंबर, टोल फ्री नंबर के साथ ही मोबाइल एप पर भी अपनी सुविधानुसार पंजीकरण करा सकते हैं। श्रद्धालु वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण करा सकेंगे। व्हाट्सअप नंबर 8394833833 पर पंजीकरण का विकल्प रहेगा।

टोल फ्री नंबर 01351364 के साथ मोबाइल एप touristcareuttarakhand को डाउनलोड कर भी पंजीकरण किया जा सकेगा। अभी पहले चरण में सिर्फ केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए ही पंजीकरण होंगे। पहले नवरात्र के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय होते ही चारों धामों के लिए पूरी संख्या में पंजीकरण शुरू हो जाएंगे।

चारधाम में पंजीकरण के बिना नहीं होंगे दर्शन

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा-2023 करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा यात्रा पर जाने से पहले रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा के लिए सरकार द्वारा सख्ती दिखाते हुए रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी तीर्थ यात्री को चारधाम जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रियों के पंजीरकरण करने के लिए सरकार ने ठोस रणनीति भी बनाई है। देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने व्हाट्सएप सहित चार माध्यमों से पंजीकरण करने की सुविधा दी है।  


 



Credit : https://livehindustan.com

Related Articles

Latest Articles

Top News