WhatsApp हर समय नए फीचर लाने के लिए लगा रहता है और इससे यूजर्स के एक्सपीरियंस बेहतर होता है। जी हाँ, यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा-स्वामित्व वाले प्लेटफ़ॉर्म हमेशा प्रयासरत रहता है। साथ ही इस साल WhatsApp (व्हाट्सएप) ने कई और भी फीचर्स को रोल आउट किये है।

अब जब 2021 का साल खत्म होने जा रहा है और 2022 की तैयारी है तो व्हाट्सएप अब नए फीचर्स को लेकर आ सकता है। यहाँ पर हमने उन फीचर्स के बारे में बताया है जिन्हें इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 2022 में रोल आउट कर सकता हैं।
आने वाले साल 2022 में WhatsApp में मिल सकते हैं ये कुछ नए फीचर्स
मैसेज रिएक्शन (Message Reaction) – इस फीचर के साथ यूजर्स हर बार टाइप करने की बजाय इमोजी से मैसेज पर रिएक्ट कर सकेंगे। यह फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पहले से उपलब्ध मैसेज रिएक्शन ऑप्शन जैसा ही होने वाला है। और कहा जा रहा है कि पहले यूजर्स को 6 इमोजी मिलेंगे।
चुनिंदा यूजर्स के लिए लास्ट सीन को हाइड करना – वहीं 2022 में WhatsApp पर चुनिंदा लोगों के लिए लास्ट सीन को हाइड करने का फीचर भी देखने को मिल सकता हैं। WABetaInfo ने भी इसके बारे में कई बार जानकारी दी थी और अब शायद यह फीचर डेवलपमेंट मोड में हैं।
इस फीचर से यूजर्स अपने अनुसार लास्ट सीन को छुपा सकेंगे। वर्तमान में हमें Last Seen को हाइड करने के लिए तीन ऑप्शन्स ही मिलते हैं, लेकिन अब चौथा ऑप्शन भी जोड़ा जाएगा।
कम्युनिटी (Communities) – WhatsApp ट्रैकर WABetaInfo ने नोट किया कि क्रॉस-मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक कम्युनिटी फीचर पर काम कर रहा है जो ग्रुप एडमिन को ग्रेनुलर कंट्रोल प्रदान करेगा। आउटलेट के अनुसार, फीचर ग्रुप के भीतर ग्रुप बनाने का ऑप्शन प्रदान करेगा और डिस्कॉर्ड कम्युनिटी के तहत व्यवस्थित कई चैनलों के समान कार्य करेगा। सब-ग्रुप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। इस प्रकार ये फीचर हमें अगले साल देखने को मिल सकता हैं।
गायब होने वाले मैसेजों की टाइम लिमिट – व्हाट्सएप के गायब होने वाले मैसेज का फीचर पिछले साल से मौजूद हैं। इस फीचर में अभी 7 दिनों में मैसेज अपने आप गायब हो जाता है। लेकिन अब 90 दिन तक इस लिमिट को बढ़ाया जा सकता हैं।
इस प्रकार आगामी साल में WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस और बेहतर बनाने के लिए काम करेगा और इन बताये गए कुछ अपडेट को रोल आउट करेगा।
Best Mobiles in India
English summary
These are some features to be available on WhatsApp in 2022
Story first published: Saturday, December 11, 2021, 9:15 [IST]
Source link