Jobs in Ayurveda: नौकरियों की तलाश कर रहे ग्रामीण युवाओं को बड़ा मौका मिलने जा रहा है. भारत ही नहीं बल्कि विश्व में तेजी से बढ़ते आयुष सेक्टर (Ayush Sector) में इन युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है. इसके लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ग्रामीण युवाओं को पंचकर्मा ट्रेनिंग (Panchakarma Coaching) देने का फैस ला किया है. दोनों मंत्रालयों ने ग्रामीण क्षेत्र में पंचकर्मा ट्रेनिंग द्वारा रोजगार बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
बता दें कि युवाओं को 5 तरह की ट्रेनिंग की दी जाएगी और उन्हें स्वरोजगार (Self Employment) के अलावा आयुष सेक्टर में जॉब्स के लिए तैयार किया जाएगा. इन पांच तरह की ट्रेनिंग के बाद युवा पंचकर्मा तकनीशियन, पंचकर्मा असिस्टेंट, आयुर्वेदिक माससेउर (मालिश), क्षरा कर्मा तकनीशियन और कुप्पिंग थेरेपी असिस्टेंट की योग्यता हासिल कर लेंगे.
आयुष मंत्री सर्बानंदा सोनोवाल ने कहा कि दोनों मंत्रालय आपस में मिलकर ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार को बढावा देने का काम करेंगे. आने वाले समय में लाखों महिलाएं और युवा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के अंतर्गत आयुष मंत्रालय के सहयोग से पंचकर्मा से जुडी ट्रेनिंग लेंगे और इस क्षेत्र में स्वरोजगार की तरफ बढ़ेंगे.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में तीन बिलियन डॉलर की आयुष इंडस्ट्री अब 19 बिलियन डॉलर की हो गयी है. इन ट्रेनिंग को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन सहित सभी प्रक्रियाएं की जाएंगी. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक प्रोफेसर तनूजा मनोज नेसारी ने कहा कि आयुष मंत्रालय के सहयोग से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना स्वरोजगार के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें VDN हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट VDN हिंदी|
Tags: Ayurveda Medical doctors, Ayushman Bharat, Well being Information
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 19:21 IST
Source link