हाइलाइट्स
बच्चों को नेगेटिव विचारों को अच्छे विचारों से बदलना सिखाएं.
बच्चों को हमेशा सकारात्मक सोच रखने की प्रेरणा दे.
Kids’s Day 2022: बच्चे के दिमाग को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि दिमाग से मजबूत बच्चा दुनिया की चुनौतियों के लिए हमेशा तैयार रहता हैं. दिमागी मजबूती कोई मुश्किल काम करने या इमोशन्स को दबाने से जुड़ा नहीं है. इसका मतलब है मेंटल और इमोशनल रूप से बच्चे को मजबूत करना. यह दयालु या कठोर होने के बारे में भी नहीं है.
दिमागी रूप से मजबूत बच्चों में हर हालात को सामना करने की शक्ति होती है और उनमें पूरी बात तक पहुंचने का साहस और आत्मविश्वास होता है. माता-पिता कुछ ऐसी चीजें कर सकते हैं जो बच्चों को दिमागी रूप से मजजबूत बनाने में सहायता कर सकती हैं.
बच्चों की सही परवरिश के लिए अपनाएं ये टिप्स
दिमागी रूप से मजबूत बच्चे समस्याओं से निपटने की शक्ति रखते हैं वे असफलता से पीछे नहीं हटते हैं और कठिनाइयों का सामना करते हैं. बच्चों को दिमागी रूप से मजबूत बनाने में मदद करने के कुछ तरीके हैं. उन्हे इमोशन पर कंट्रोल करना सीखने में उनकी मदद करें ताकि उनके इमोशन उन्हें कंट्रोल न करें. इससे वह छोटी-छोटी चीजों को लेकर भावनाओ में नहीं बहेंगे.
उन्हें हमेशा सकारात्मक सोच रखने की प्रेरणा दें. उन्हें नेगेटिव विचारों को अधिक अच्छे विचारों से बदलना सिखाएं. कई पैरेंटिंग अनुशासन तकनीक और शिक्षण का उपयोग कर बच्चों के दिमाग की मसल्स के बनने में मदद करें. बच्चे की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपना दृष्टिकोण तैयार करें.
इसे भी पढ़ें: इस तरह करें अंडे का इस्तेमाल, चमक उठेगी स्किन और बाल
इसे भी पढ़ें: आहार के अलावा मदिरा में भी जौ का होता रहा है उपयोग, सेहत के लिए फायदेमंद इस अनाज का है रोचक इतिहास
बच्चों को दिखाएं कि कैसे सख्त रहना चाहिए
बच्चों को दिमागी रूप से मजबूती सिखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप भी अपने बच्चो के साथ अच्छे गुणों को अपने जीवन में उतारें. बच्चे अपने माता-पिता को देखकर अलग-अलग स्थितियों को सीखते हैं. इसलिए अपनी खुद की दिमागी मजबूती के बारे में जानने की कोशिश करें और उन क्षेत्रों पर काम करें जिनमें सुधार की जरूरत है. बच्चे को थोड़ी सख्ती भी दिखाएं ताकि वह सख्त रहना सीख सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें # हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट # हिंदी|
Tags: Life-style, Parenting suggestions
FIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 09:25 IST
Source link