हाइलाइट्स
पुदुचेरी में भी आप स्कूबा डाइविंग का आनंद उठा सकते हैं.
गोवा में इंडिया के बेस्ट अंडर वॉटर एडवेंचर के विकल्प हैं.
Underwater Journey In India: समुद्र को देखने और उसकी गहराई में उतरने के एहसास को बयां करना मुश्किल है. समुद्र जितना आकर्षक बाहर से लगता है, उससे कहीं ज्यादा इसके अंदर की दुनिया आश्चर्यों से भरी है. ऐसे में अगर आप स्कूबा डाइविंग या वॉटर गेम्स को एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं. भारत के पास बंगाल की खाड़ी, हिंद महासागर और अरब सागर की सीमाएं करीब 7,000 किमी से अधिक फैली है. ऐसे में आप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा भी कई जगहों पर अंडर वॉटर गेम्स को ऍन्जॉय कर सकते हैं.
नेत्रानी आइलैंड, कर्नाटक
कर्नाटक का एक तटीय क्षेत्र है नेत्रानी आइलैंड (Netrani Islands, Karnataka). ये आइलैंड दिल की शेप का है जो इसे दूसरी जगहों से बहुत अलग बनाती है. इस डेस्टिनेशन पर आप समुद्र में स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं. यहां आप कई तरह के सीफिश, सी प्लांट और समुद्र के अंदर की अद्भुत दुनिया को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
पुदुचेरी
बंगाल की खाड़ी में मौजूद पुदुचेरी (Pondicherry) में भी आप स्कूबा डाइविंग का आनंद उठा सकते हैं. भारत की फ्रेंच कैपिटल के नाम से मशहूर पुदुचेरी में आप स्कूबा डाइविंग के अलावा, साइटसीइंग, स्नोर्केलिंग जैसी एक्टिविटी को एंजॉय कर सकते हैं. यहां आप मरीना लाइफ को करीब से देख सकते हैं.
गोवा
गोवा (Goa) में कई ऐसे स्पॉट हैं जहां आप अंडर वॉटर एडवेंचर को आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां आप सूजी व्रीक, बैट आइलैंड, कोव ऑफ शेल्टर, लॉकर ऑफ डेवी जोन्स, गेटी जैसी जगहों पर जरूर विजिट करें. ये जगहें भी इंडिया के बेस्ट स्कूबा डाइविंग और अंडर वॉटर एडवेंचर के लिए जाना जाता है.
इसे भी पढ़ें: मार्च के महीने में स्वर्ग जैसी नजर आती हैं 5 जगह, दीवाना बना देगी खूबसूरती
अंडमान-निकोबार
अंडमान और निकोबार(Andaman Nicobar) के कई ऐसे द्वीप हैं जहां के बीच स्कूबा डाइविंग के लिए देश ही नहीं, दुनियाभर के सैलानियों को आकर्षित करती रही हैं. आप यहां स्कूबा डाइविंग के अलावा वाटर वॉकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं. अगर आप यहां जाने का प्लान बनाएं तो नॉर्थ बे और नील आइलैंड पर जरूर घूमने जाएं.
ये भी पढ़ें: शांति और सुकून पाने के लिए छत्तीसगढ़ की इन 7 जगहों की करें सैर, बार-बार जाने का करेगा मन
लक्षद्वीप
लक्षद्वीप (Lakshadweep Islands) में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप स्कूबा डाइविंग के साथ साथ कई एडवेंचर को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां का कल्पिनी द्वीप, कदमत द्वीप, कवारत्ती द्वीप आदि जगहों पर आप अंडर वॉटर को विशेषज्ञों की मदद से एक्सप्लोर कर सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें VDN हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट VDN हिंदी|
Tags: Way of life, Journey
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 06:45 IST
Source link