हाइलाइट्स
मकड़ी का जहर स्किन पर रैश जैसा निशान छोड़ जाते हैं.
जहर का असर 1 से 2 घंंटे मे पता चलना शुरू हो जाता है.
Residence Treatments For Spider Bites: अगर आपकी स्किन पर बेवजह चिकत्ते, लाल दाने, खुजली आदि हो रहा हो, दूर या पास देखने में परेशानी लगे या उल्टी या मितली जैसा महसूस हो तो ऐसे लक्षणों को हल्के में ना लें. संभव है कि ये किसी मकड़ी के काटने से हुआ हो. दरअसल ब्लैक विडो, ब्राउन रेक्युसस, होबो जैसी मकड़ियों की प्रजातियां ऐसी हैं जिसके काट लेने से इंसान के शरीर में जहर फैल सकता है और ये जानलेवा तक हो सकती हैं.
हेल्थलाइन के मुताबिक, अगर ऐसी मकड़ियां आपके बिस्तर, कपड़े या आसपास रखी चीजों से गुजर जाएं तो वे वेनम (Venom) वहां छोड़ जाती हैं, ऐसे में जब आप इसकी स्किन इसके संपर्क में आते हैं तो परेशानी हो सकती है. अगर मकड़ियां इस वेनम को स्किन में इंजेक्ट कर दें तो यह काफी खतरनाक हो सकता है. यहां हम कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिनकी मदद से आप मकड़ी के इंफेक्शन को फैलने से रोक सकते हैं.
मकड़ी के काटने पर घरेलू उपचार
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मकड़ी के जहर से हुए सूजन को हील करने में मदद करेगा. आप जलन वाली जगह को अच्छी तरह से धोकर एलोवेरा जेल लगाएं और कुछ देर में इसे लगाते रहें.
यह भी पढ़ें- डायबिटीज का हो जाएगा काम-तमाम, यह सब्जी खरीदें और रस निकालकर पी लें
हल्दी
मकड़ी के काटने पर एक चम्मच हल्दी और ऑलीव ऑयल का पेस्ट बनाएं और इसे प्रभावित एरिया पर लगाएं. इसे आप हर घंटे यहां लगाते रहें. ऐसा करने से इसका असर आने लगेगा.
आलू
अगर मकड़ी के काटने से जलन हो तो तुरंत एक आलू को काटें और इंफेक्टेड एरिया पर लगाएं. इससे सूजन और दर्द को कमी आएगी.
लेवेंडर का तेल
आप प्रभावित एरिया पर अगर लेवेंडर ऑयल लगाएं तो इससे सूजन में कमी आएगी और दर्द से राहत मिलेगा.
यह भी पढ़ें- दूध पीने का सही समय जानते हैं आप? इस वक्त पीएंगे तो मिलेगा ज्यादा फायदा
कैमोमाइल ऑयल
अगर आपके स्किन में जलन हो रहा है तो आप इस जगह पर कैमोमाइल ऑयल लगाएं. ऐसा करने से सूजन मे कमी आएगी और दर्द से राहत मिलेगी.
फिर भी अगर राहत ना मिले तो आप तुरंत पास के अस्पताल जाएं और डॉक्टर को दिखाएं.
जहरीली मकड़ी के काटने के लक्षण
हेल्थशॉट के मुताबिक, जहरीली मकडि़यों के काटने से शरीर में कुछ ही देर में इस तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं.-
-उच्च रक्त चाप
-बहरापन
-अंधापन
-बुखार और ठंड लगना
-पसीना आना
-मतली या उलटी
-काटने की जगह पर लाल या बैंगनी दाग
-सिरदर्द
-मांसपेशियों में दर्द
-बेचैनी होना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें # हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट # हिंदी|
Tags: Well being, Residence Treatments, Life-style
FIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 20:50 IST
Source link