हाइलाइट्स
अनार के जूस और गुलाब जल से आप चेहरे को चुटकियों में साफ कर सकते हैं.
चेहरे के डेड स्किन सेल्स रिमूव करने के लिए आप अनार का स्क्रब ट्राई कर सकते हैं.
Pomegranate facial for winter: अनार का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. वहीं आयरन का बेस्ट सोर्स कहा जाने वाला अनार शरीर में खून की कमी पूरी करने में भी सहायक होता है. जिसके चलते ज्यादातर लोग हर सीजन में अनार खाना पसंद हैं. मगर क्या आप स्किन केयर में अनार के फायदों से वाकिफ हैं. जी हां, खासकर सर्दियों में त्वचा पर अनार का फेशियल (Pomegranate facial) ट्राई करके आप स्किन को नेचुरली ग्लोइंग और चमकदार बना सकते हैं. सर्दियों में कई लोगों की स्किन ड्राइनेस और डलनेस का शिकार हो जाती है. ऐसे में त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए ज्यादातर लोग फेशियल करवाना पसंद करते हैं. वहीं घर पर अनार का नेचुरल फेशियल ट्राई करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं सर्दियों में अनार का फेशियल करने के तरीके और इसके फायदों के बारे में.
अनार से करें फेस क्लीनिंग
फेशियल की पहली स्टेप में चेहरे की सफाई करने के लिए आप अनार को फेस क्लींजर के रूप में यूज कर सकते हैं. इसके लिए आधा कप अनार के जूस में 10 बूंद गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. अब सर्कुलर मोशन में फेस की मसाज करें और कुछ देर बार साफ पानी से चेहरा धो लें. इससे चेहरे की गंदगी आसानी से रिमूव हो जाएगी और आपका चेहरा क्लीन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में स्किन केयर के लिए ट्राई करें आक यानी मदार के फूल, चुटकियों में दूर होगी त्वचा की समस्याएं
अनार का फेस स्क्रब लगाएं
स्किन केयर में अनार का इस्तेमाल करके आप त्वचा के लिए बेस्ट नेचुरल स्क्रब तैयार कर सकते हैं. ऐसे में अनार का फेस स्क्रब बनाने के लिए 4 चम्मच चावल के आटे में 3 चम्मच अनार का जूस मिलाकर पेस्ट बनाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रब करें और फिर फेस वॉश कर लें. इससे त्वचा के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे और आपकी त्वचा ग्लोइंग नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में स्किन का ग्लो मेंटेन रखने के लिए इन ऑयल का करें इस्तेमाल
अनार की क्रीम अप्लाई करें
चेहरे की सॉफ्टनेस बरकरार रखने के लिए आप अनार की होममेड क्रीम ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच मलाई में 1 चम्मच अनार का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से फेस की मसाज करें इससे त्वचा का मॉइश्चर मेंटेन रहेगा और आपकी स्किन मुलायम दिखेगी.
अनार का फेस मास्क बनाएं
फेशियल का लास्ट स्टेप फॉलो करने के लिए आप अनार का फेस मास्क तैयार कर सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच अनार के रस में कोको पाउडर मिलाकर फेस पर अप्लाई करें और सूखने के कुछ समय बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. इससे आपका फेस सर्दियों में भी ग्लोइंग नजर आएगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें VDN हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट VDN हिंदी|
Tags: Trend, Life-style, Skincare, Skincare in winters
FIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 20:18 IST
Source link