हाइलाइट्स
मेथी मटर मलाई स्वाद से भरपूर सब्जी है जिसे लंच, डिनर में बना सकते हैं.
मेथी मटर मलाई का स्वाद बढ़ाने के लिए हमेशा गर्म दूध ही डाला जाता है.
मेथी मटर मलाई रेसिपी (Methi Matar Malai Recipe): मेथी मटर मलाई लंच या डिनर के लिए एक परफेक्ट फूड डिश है. सर्दियों के मौसम में तो मेथी मटर मलाई को काफी चाव से खाया जाता है. मेथी, मटर और उसमें पड़ने वाली फ्रेश मलाई का कॉम्बिनेशन खाने वाले को सब्जी की तारीफ करने पर मजबूर कर देता है. किसी खास मौके के लिए या घर में कोई गेस्ट आ जाए तो भी आप मेथी मटर मलाई को बना सकते हैं. अगर आपने अब तक मेथी मटर मलाई की रेसिपी को घर पर ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई रेसिपी आपके काफी काम आ सकती है.
मेथी मटर मलाई बनाना आसान है. इंस्टाग्राम के यूजर अकाउंट (@udaipur_food_zone) की ओर से पोस्ट की गई रेसिपी को आज हम आपसे साझा कर रहे हैं. इस रेसिपी की मदद से आप बेहद आसानी से मेथी मटर मलाई को बना सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें # हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट # हिंदी|
Tags: Meals, Meals Recipe, Life-style
FIRST PUBLISHED : January 20, 2023, 06:55 IST
Source link