हाइलाइट्स
अगर आप कुछ नया लुक ट्राई करना चाहती हैं तो इसके साथ ब्रालेट टॉप भी कैरी कर सकती हैं.
हॉलिडे लुक में आप अपने पैंट के साथ ब्रालेट टॉप स्टाइल करें.
बॉलीवुड में इन दिनों ब्रालेट टॉप काफी ट्रेंड में दिख रहा है. बॉलीवुड दिवाज़ ब्रालेट डिजाइन वाले टॉप में खूब फोटो शूट करा रही हैं और अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. यह समर में ना केवल कूल लुक देता है बल्कि ये आपके लुक को काफी स्टाइलिश और डिफरेंट भी बना सकता है. हालांकि जिन लड़कियों को बोल्ड लुक पसंद नहीं है वे इसे कैरी करने से बचती हैं. ऐसे में अगर आप ब्रालेट टॉप को एक एलीगेंट तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो कुछ टिप्स की मदद से इसे आप अपने स्टाइल में इसे कैरी कर सकती हैं और ऑफिस से लेकर पार्टीज तक में बिना किसी झिझक के ट्राई कर सकती हैं. आप चाहे तो इसे वेस्टर्न वियर के साथ साथ एथनिक वियर के साथ भी कैरी सकती हैं. ऐसे में यहां हम आपको बताते हैं कि आप ब्रालेट को अलग-अलग तरीके से किस तरह स्टाइल कर सकती हैं और एलिगेंट दिख सकती हैं.
फॉर्मल सूट के साथ करें कैरी
आमतौर पर महिलाएं फॉर्मल सूट के साथ ट्यूब टॉप या शर्ट को स्टाइल करती हैं जबकि अगर आप कुछ नया लुक ट्राई करना चाहती हैं तो इसके साथ ब्रालेट टॉप भी कैरी कर सकती हैं. आप चाहें तो सेम कलर या कॉन्ट्रास्ट कलर का ब्रालेट पहनें.
ये भी पढ़ें: इस समर मिनी स्कर्ट्स फिर से हैं ट्रेंड में, बॉलीवुड दिवाज़ से लें इसे स्टाइल करने का इंस्पिरेशन
साड़ी के साथ करें पेयर
अगर आप एथनिक वियर में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप अपनी साड़ी के साथ ब्रालेट टॉप ट्राई करें. इसके आप ब्लाउज के बदले कैरी कर सकती हैं. ये आपको पार्टी लुक देगा और आप एलिगेंट भी नजर आएंगी.
पैंट को दें स्टाइलिश लुक
हॉलिडे लुक में आप अपने पैंट के साथ ब्रालेट टॉप स्टाइल करें. आप व्हाइट, ब्लैक या फिर नियॉन कलर का ब्रालेट चुनें और स्टाइल करें.
इसे भी पढ़ें : गर्मी में जींस को एथनिक टॉप्स के साथ स्टाइल करना है तो फॉलो करें ये फैशन टिप्स
स्कर्ट को दें स्टाइल
ब्रालेट टॉप को स्कर्ट के साथ भी पेयर किया जा सकता है. आप शॉर्ट स्कर्ट से लेकर ट्यूल स्कर्ट या टी-लेंथ स्कर्ट आदि के साथ भी इसे स्टाइल कर सकती हैं. ये आपके लुक को काफी रिफ्रेशिंग लुक देगा.
जींस के साथ लेयरिंग
अगर आप जींस कैरी करना पसंद करती हैं तो आप ब्रालेट टॉप को इसके साथ भी पेयर कर सकती हैं. ये आपको स्ट्रीट लुक देगा. आप अपने सुविधानुसार इसके साथ डेनिम जैकेट भी लेयरिंग कर सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें # हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट # हिंदी|
Tags: Vogue, Life-style
FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 20:45 IST
Source link