हाइलाइट्स
बच्चों को बोल्ड और कॉन्फिडेंट बनाने के लिए उन्हें मोटिवेटेड रखना जरूरी होता है.
हद से ज्यादा सख्ती बरतने पर बच्चा दब्बू स्वाभाव का बन सकता है.
Parenting Tricks to Improve Children Confidence: बच्चों का व्यवहार अक्सर पैरेंट्स के बर्ताव पर निर्भर करता है. ऐसे में कुछ बच्चे बचपन से ही काफी तेज तर्रार और होशियार होते हैं. वहीं कई बच्चे स्वाभाव से थोड़े दब्बू हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों को दब्बू बनाने में पैरेंट्स (Parenting suggestions) की कुछ गलतियां भी जिम्मेदार हो सकती हैं? ऐसे में 4 अहम बातों पर गौर करके आप बच्चों को दब्बू बनने से रोक सकते हैं.
बच्चों के दब्बू स्वाभाव के लिए माता-पिता अक्सर बच्चे को ही दोष देते हैं. हालांकि, बच्चों की परवरिश करते समय पैरेंट्स जाने-अनजाने कुछ कॉमन मिस्टेक्स कर देते हैं. इससे बच्चे धीरे-धीरे दब्बू बनने लगते हैं. आइए जानते हैं कुछ पैरेंटिंग टिप्स के बारे में, जिन पर ध्यान देकर आप बच्चों को फ्रैंक और कॉन्फिडेंट बना सकते हैं.
प्यार से पेश आएं
बच्चों को बेहतर परवरिश देने के लिए माता-पिता अक्सर बच्चों के सामने सख्ती से पेश आते हैं मगर ज्यादा सख्ती करने से बच्चे डरे-सहमे रहते हैं, जिससे वो दब्बू बन जाते हैं. ऐसे में बच्चों के साथ प्यार से पेश आएं और उन्हें थोड़ी आजादी देने की कोशिश करें. इससे उनके मन का डर खत्म होने लगेगा.
ये भी पढ़ें: बच्चे में दिख रहे हैं 5 बदलाव तो समझ लें लाडला चाहता है आपकी अटेंशन, न करें नजरअंदाज
बच्चों पर हाथ ना उठाएं
बच्चों के गलती करने पर पैरेंट्स अक्सर गुस्से में आकर उन पर हाथ उठा देते हैं. ऐसे में बच्चे का आत्मविश्वास कम होने लगता है और बच्चा दब्बू बन जाता है. शैतानी करने पर बच्चों को प्यार से समझाना बेहतर रहता है. साथ ही बच्चों को सही और गलत का फर्क बताकर आप उन्हें दोबारा गलती करने से रोक सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 5 तरीकों से दूर करें बच्चों का संकोच, मिनटों में बूस्ट होगा कॉन्फिडेंस, बनेंगे सोशल और फ्रेंडली
दूसरे बच्चों से ना करें कम्पेयर
कुछ पैरेंट्स अक्सर बच्चों की तुलना दूसरे बच्चे से करते हैं, जिससे बच्चे के अंदर ईर्ष्या और द्वेष पैदा होता है. साथ ही बच्चा खुद को दूसरों से कम आंकने लगता है, इसलिए बच्चों की तुलना भूलकर भी अन्य लोगों से ना करें. इससे बच्चे का आत्मविश्वास मजबूत होगा और वो दब्बू महसूस नहीं करेगा.
बच्चे को प्रोत्साहित करें
बच्चों को मोटिवेट रखकर पैरेंट्स उन्हें दब्बू बनने से रोक सकते हैं. ऐसे में कुछ अच्छा करने पर बच्चों की तारीफ करें और उनका उत्साह बढ़ाना ना भूलें. वहीं बच्चों को नीचा दिखाने की बजाए उनकी कोशिशों की सराहना करें. जिससे बच्चे मोटिवेटेड और कॉन्फिडेंट रहेंगे. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें # हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट # हिंदी|
Tags: Baby Care, Life-style, Parenting, Parenting suggestions
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 06:59 IST
Source link