हाइलाइट्स
नहाने से कुछ देर पहले सरसों के तेल से कमर की मालिश करवाने पर दर्द से राहत मिलती है.
कमर के दर्द से छुटकारा पाने के लिए यूकेलिप्टस ऑयल का इस्तेमाल भी फायदेमंद होता है.
Again Ache Answer at Residence: कमर में दर्द होना काफी आम बात है. खासकर सर्दियों के दौरान लोगों को अक्सर बैक पेन होने लगता है. जिसके चलते ज्यादातकर लोगों के लिए उठना, बैठना और चलना भी मुश्किल हो जाता है. मगर क्या आप जानते हैं कि बैक पेन (Again ache) से छुटकारा पाना काफी आसान काम है. जी हां, कुछ ईजी टिप्स की मदद से आप कमर के दर्द को चुटकियों में दूर कर सकते हैं.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग कम उम्र से ही बैक पेन का शिकार होने लगते हैं. वहीं कमर में दर्द उठने के भी कई कारण हो सकते हैं. ऐसे में टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम के अनुसार हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं कमर के दर्द से निजात पाने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप घर बैठे बैक पेन को गुडबाय कह सकते हैं.
फिजिकल एक्टिविटी करें
बैक पेन से निजात पाने के लिए आप अपने डेली शेड्यूल में कुछ एक्सरसाइज एड कर सकते हैं. दरअसल वॉकिंग और स्ट्रेचिंग करने से बॉडी में एंडॉर्फिन नामक पदार्थ रिलीज होता है. जिससे बैक पेन काफी हद तक कम होने लगता है. वहीं पैरों का अंगूठा छूने और कोबरा पोज ट्राई करने जैसी एक्सरसाइज फॉलो करके भी आप कमर के दर्द को दूर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बढ़ती उम्र नहीं इन विटामिन्स की कमी से भी सफेद हो जाते हैं बाल, घने और काले बाल के लिए करें ये काम
तेल से मसाज करें
कमर दर्द के दौरान बैक पर ऑयल मसाज करना काफी कारगर नुस्खा होता है. वहीं तेल मालिश करने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल बेस्ट होता है. ऐसे में नहाने से कुछ देर पहले सरसों के तेल से कमर की मालिश करवाएं और फिर गुनगुने पानी से नहाएं. इससे आपको बैक पेन से काफी आराम मिलेगा.
सही पोजिशन में बैठें
ऑफिस में घंटो काम करते समय लोग अक्सर गलत पोजिशन में बैठ जाते हैं. जिससे आपकी कमर में दर्द होने लगता है. ऐसे में कंप्यूटर या लैपटॉप के आगे सीधे बैठकर काम करने की कोशिश करें. साथ ही गर्दन को भी बिल्कुल स्ट्रेट रखें. ऐसा करके आप बैक पेन को अवॉयड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बड़े काम का है मुलेठी पाउडर, मिलते हैं 5 जबरदस्त फायदे, छूमंतर हो जाएंगी बीमारियां, ये रहा सेवन का सही तरीका
हॉट और कोल्ड बैग यूज करें
कमर में हो रहे तेज दर्द से इंस्टेंट राहत पाने के लिए हॉट और कोल्ड बैग का इस्तेमाल बेस्ट रहता है. ऐसे में कोल्ड बैग से कमर की सिंकाई करने न सिर्फ दर्द कम होने लगता है बल्कि सूजन से भी काफी आराम मिलता है. वहीं बाद में तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर आप कमर की सिंकाई कर सकते हैं. इससे दर्द पूरी तरह छूमंतर हो जाता है.
यूकेलिप्टस ऑयल ट्राई करें
कमर के दर्द से छुटकारा पाने के लिए यूकेलिप्टस ऑयल का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. ऐसे में 1 बाल्टी गुनगुना पानी लें. अब इस पानी में यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंद मिक्स कर लें. अब नहाते समय इस पानी का इस्तेमाल करें. इससे कमर का दर्द भी कम हो जाएगा. साथ ही शरीर की नसों को भी काफी आराम महसूस होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें # हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट # हिंदी|
Tags: Well being Information, Well being ideas, Way of life
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 01:35 IST
Source link